धीमी बाइक चलाने वाला बनेगा विजेता ( फोटो डीएस 3

-कदमा गणेश पूजा मैदान में टोटो स्लो स्कूटी व बाइक रेस प्रतियोगिता 19 व 20 को (फ्लैग)-31 मई को रांची में होगा फाइनल संवाददाता, जमशेदपुर कदमा गणेश पूजा मैदान में 19 व 20 मई को टोटो स्लो स्कूटी व बाइक रेस प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सुरक्षा (सेफ्टी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 11:05 PM

-कदमा गणेश पूजा मैदान में टोटो स्लो स्कूटी व बाइक रेस प्रतियोगिता 19 व 20 को (फ्लैग)-31 मई को रांची में होगा फाइनल संवाददाता, जमशेदपुर कदमा गणेश पूजा मैदान में 19 व 20 मई को टोटो स्लो स्कूटी व बाइक रेस प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सुरक्षा (सेफ्टी) के प्रति युवाओं में जागरूक करने के उद्देश्य से मिर्धा इवेंट संस्था द्वारा जमशेदपुर समेत झारखंड के रांची, धनबाद व बोकारो में भी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. आयोजक शशि धरन व जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्टे्रशन प्रारंभ कर दिया गया है. विजेताओं के बीच ढाई लाख रुपये नकद व शिल्ड दिये जायेंगे. इसका फाइन रांची में 31 मई होगा. इसमें एमटीवी रोडिजफेज के कलाकार रघुराम शामिल होंगे. वे विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. इसमें सबसे धीमी रफ्तार से स्कूटी व मोटरसाइकिल चलाने वाले को विजेता घोषित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के आयोजन में एक्सपलोडर और रेव मीडिया संस्था का भी सहयोग है.

Next Article

Exit mobile version