डीएफओ पहंुचे यूसिल जादूगोड़ा
जादूगोड़ा. वन विभाग के डीएफओ सवा अहमद अंसारी ने बुधवार को यूसिल जादूगोड़ा पहंुच कर यूसिल प्रबंधन से वार्ता की. सबसे पहले उन्होंने माइंस मैनेजर मनोज कुमार से बात की बाद में सीएमडी दिवाकर आचार्या से भी मुलाकात की. समझा जाता है कि कम्पनी की बंद पड़ी जादूगोड़ा माइंस को लेकर डीएफओ और यूसिल प्रबंधन […]
जादूगोड़ा. वन विभाग के डीएफओ सवा अहमद अंसारी ने बुधवार को यूसिल जादूगोड़ा पहंुच कर यूसिल प्रबंधन से वार्ता की. सबसे पहले उन्होंने माइंस मैनेजर मनोज कुमार से बात की बाद में सीएमडी दिवाकर आचार्या से भी मुलाकात की. समझा जाता है कि कम्पनी की बंद पड़ी जादूगोड़ा माइंस को लेकर डीएफओ और यूसिल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई.