शैलेंद्र समेत तीन ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधान जिला जज की अदालत में सीजीपीसी के लाखों रुपये गबन करने के मामले में सरदार शैलेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह तथा अजायब सिंह ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत से केस रिकॉर्ड मांगा है. सुनवाई की अगली तारीख 19 मई को निर्धारित की गयी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधान जिला जज की अदालत में सीजीपीसी के लाखों रुपये गबन करने के मामले में सरदार शैलेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह तथा अजायब सिंह ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत से केस रिकॉर्ड मांगा है. सुनवाई की अगली तारीख 19 मई को निर्धारित की गयी है. शैलेंद्र सिंह के अधिवक्ता मलकीत सिंह ने बताया कि याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत से अनुरोध किया गया था कि शैलेंद्र सिंह के खिलाफ निचली अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगायी जाये, जिसपर अदालत ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत से शिकायकर्ता हरनेक सिंह के अधिवक्ता द्वारा निचली अदालत से रिकॉड मंगवाने का अनुरोध किया गया था.