वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा थाना क्षेत्र के रानीकुदर होल्डिंग नंबर 24 में शास्त्रीनगर के बिल्डर खुर्शीद हसन ने सुखिया बानो के फ्लैट में घुसकर तोडफोड़ की. बिल्डर ने ग्राउंड फ्लोर में रखे डीपफ्रीज में भी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान बिल्डर के साथ धतकीडीह के कुछ असामाजिक तत्व भी थे. घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. घटना के समय सुखिया बानो बेटे को लेकर साकची स्थित एक क्लीनिक में इलाज कराने गयी थीं. सुखिया बानो ने इसकी शिकायत कदमा थाना पुलिस से की है. फ्लैट निवासी मो आजम ने बताया कि सुखिया बानो ने बिल्डर खुर्शीद को एग्रीमेंट पर जमीन दी थी. फ्लैट बनाने के बाद बिल्डर किये गये समझौता से मुकर गया. सुखिया झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोडक्शन फाउंडेशन की वितरक हैं. फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर में एक हिस्से में तनवीर उर्फ गोल्डन रहता है, कुछ हिस्से में महिला ने कंपनी द्वारा वितरण के लिए मिली डीप फ्रीज रखी थी, जिसे भी नुकसान पहुंचाया गया. इस मामले में कई बार बिल्डर से मोबाइल पर बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन बिल्डर ने मोबाइल फोन पर एक रिंग होने के बाद ही कॉल डिसकनेक्ट कर दी. कोट————-सुखिया बानो और उसके पति मो आजम ने मिलकर फ्लैट की छत पर जाने वाली सीढ़ी के दरवाजे को बंद कर रखा है. फ्लैट वालों ने विरोध किया है. पुलिस को लिखित शिकायत की है. इसपर विवाद हुआ था. तोडफोड़ की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस ने सुखिया बानो को छत पर जाने वाले मार्ग को खोलने का निर्देश दिया है. -राजेश प्रकाश सिन्हा, थाना प्रभारी कदमा
Advertisement
रानीकुदर में बिल्डर ने की तोड़फोड़
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा थाना क्षेत्र के रानीकुदर होल्डिंग नंबर 24 में शास्त्रीनगर के बिल्डर खुर्शीद हसन ने सुखिया बानो के फ्लैट में घुसकर तोडफोड़ की. बिल्डर ने ग्राउंड फ्लोर में रखे डीपफ्रीज में भी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान बिल्डर के साथ धतकीडीह के कुछ असामाजिक तत्व भी थे. घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement