शहर को सील कर तीन घंटे तक चला वाहन चेकिंग अभियान (मनमोहन 41 से 43)

दुपहिया और चार पहिया वाहनों की जांचसाकची, बिष्टुपुर और जुगसलाई थाना क्षेत्र में चला अभियानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी एवी होमकर के निर्देश पर बुधवार को शहर को सील कर तीन घंटे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रात आठ बजे से लेकर 11 बजे तक चेकिंग चली. साकची, बिष्टुपुर तथा जुगसलाई में चल रही चेकिंग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 12:04 AM

दुपहिया और चार पहिया वाहनों की जांचसाकची, बिष्टुपुर और जुगसलाई थाना क्षेत्र में चला अभियानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी एवी होमकर के निर्देश पर बुधवार को शहर को सील कर तीन घंटे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रात आठ बजे से लेकर 11 बजे तक चेकिंग चली. साकची, बिष्टुपुर तथा जुगसलाई में चल रही चेकिंग का सिटी एसपी चंदन झा ने घूम-घूम कर जायजा लिया. डीएसपी से लेकर सभी थानेदारों ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग की. कार में बैठे लोगों को उतरवाकर तथा डिग्गी खोलवाकर चेकिंग की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान आम लोगों को कुछ परेशानी हुई, लेकिन पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए यह अभियान चलाया. सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि एंटी क्राइम के तहत पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीच-बीच में यह अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version