मानगो बस स्टैंड में मारपीट
जमशेदपुर. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड पर टाइमिंग को लेकर महारानी बस तथा भोला शंकर बस के चालक के बीच मारपीट की घटना हुई. महारानी बस के चालक राजा ने भोला शंकर बस के चालक महेंद्र सिंह को पीट दिया. महेंद्र सिंह को सर में चोट लगी है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में […]
जमशेदपुर. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड पर टाइमिंग को लेकर महारानी बस तथा भोला शंकर बस के चालक के बीच मारपीट की घटना हुई. महारानी बस के चालक राजा ने भोला शंकर बस के चालक महेंद्र सिंह को पीट दिया. महेंद्र सिंह को सर में चोट लगी है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. वहीं सूचना पाकर पहुंची सीतारामडेरा पुलिस ने राजा को पकड़कर थाना ले गयी. सूचना मिली है कि देर रात थाना में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया.