राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य का स्वागत (फोटो है) असंवादित

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ अजैब सिंह (केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) बुधवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार शैलेद्र सिंह ने कृपाल भेंटकर स्वागत किया. जानकारी देते हुए शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ अजैब सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर आये हैं. इस दौरान वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ अजैब सिंह (केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) बुधवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार शैलेद्र सिंह ने कृपाल भेंटकर स्वागत किया. जानकारी देते हुए शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ अजैब सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर आये हैं. इस दौरान वह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समीक्षा करेंगे. तीन दिवसीय भ्रमण कराने का जिम्मा राज्य सरकार के कल्याण विभाग द्वारा शैलेंद्र सिंह को सौंपा गया है. इसके बाद परिसदन में हुई बैठक में सिखों के जाति प्रमाण पत्र नहीं देने, टेट में गुरुमुखी भाषा को शामिल करने, माधो सिंह स्कूल को सिख समुदाय को देने की मांग से अवगत कराया गया. रांची एयरपोर्ट पर हजारीबाग गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान इंदरजीत सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, सतवंत कौर भी मौजूद थीं.