दिल्ली रूट आधा दर्जन ट्रेन घंटों लेट हुई, यात्री हुए परेशान
जमशेदपुर : बुधवार को दिल्ली रूट से टाटानगर आ रही आधा दर्जन ट्रेन 3-7 घंटे तक लेट हुई, इससे हजारों यात्री घंटों परेशान हुए. जिसमें जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस सात घंटे, आनंद विहार सांतरागाछी एक्सप्रेस और आनंद विहार हल्दिया साढ़े पांच, साढ़े पांच घंटे लेट, नीलांचल और ओडि़सा जनसंपंर्क क्रांति पांच -पांच घंटे, पुरूषोतम तीन घंटे […]
जमशेदपुर : बुधवार को दिल्ली रूट से टाटानगर आ रही आधा दर्जन ट्रेन 3-7 घंटे तक लेट हुई, इससे हजारों यात्री घंटों परेशान हुए. जिसमें जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस सात घंटे, आनंद विहार सांतरागाछी एक्सप्रेस और आनंद विहार हल्दिया साढ़े पांच, साढ़े पांच घंटे लेट, नीलांचल और ओडि़सा जनसंपंर्क क्रांति पांच -पांच घंटे, पुरूषोतम तीन घंटे लेट रात ग्यारह बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची.