्र गोविंदपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया (फोटो दुबेजी दिये हैं) असंपादित
जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर तहसील कचहरी के पीछे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर बनायी गयी बाउंड्री को बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया. प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचल निरीक्षक शांति प्रकाश ठाकुर की मौजूदगी में गोविंदपुर पुलिस के सहयोग सरकारी जमीन पर बनायी गयी बाउंड्री को तोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार केके तिवारी […]
जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर तहसील कचहरी के पीछे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर बनायी गयी बाउंड्री को बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया. प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचल निरीक्षक शांति प्रकाश ठाकुर की मौजूदगी में गोविंदपुर पुलिस के सहयोग सरकारी जमीन पर बनायी गयी बाउंड्री को तोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार केके तिवारी द्वारा सरकारी जमीन पर बाउंड्री बनाया गया था.पिछले दिनों अंचलाधिकारी ने एसडीओ को पत्र लिख छोटा गोविंदपुर में तहसील कचहरी के पीछे (खाता संख्या 265, प्लॉट नंबर 694, अनाबाद बिहार सरकार) सरकारी जमीन पर बाउंड्री बना कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की थी. साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया था. एसडीओ ने 6 मई को अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए अंचल निरीक्षक को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया था. साथ ही गोविंदपुर थाना प्रभारी को पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया था.