व्यक्तिगत शौचालय के लिए जेएनएसी में आये 130 आवेदन(एमएम 17)
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जेएनएसी क्षेत्र मंगलवार को चलाये गये जागरूकता अभियान में व्यक्तिगत शौचालय के लिए 130 आवेदन जमा हुए हैं. जेएनएसी द्वारा आवेदनों तथा आवेदन के साथ दिये गये दस्तावेज की जांच की जा रही है. दूसरी ओर बुधवार को मानगो अक्षेस द्वारा उलीडीह आदिवासी स्कूल के पास जागरूकता अभियान चलाया […]
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जेएनएसी क्षेत्र मंगलवार को चलाये गये जागरूकता अभियान में व्यक्तिगत शौचालय के लिए 130 आवेदन जमा हुए हैं. जेएनएसी द्वारा आवेदनों तथा आवेदन के साथ दिये गये दस्तावेज की जांच की जा रही है. दूसरी ओर बुधवार को मानगो अक्षेस द्वारा उलीडीह आदिवासी स्कूल के पास जागरूकता अभियान चलाया गया. कैंप लगा कर व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए आवेदन जमा लिए गये तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.