सीएनटी एक्ट के उल्लंघन मामलों को तुरंत निष्पादित करने की मांग होगी

सारजामदा में आदिवासी भूमि रक्षा समिति की बैठक जमशेदपुर: बुधवार को परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा में आदिवासी भूमि रक्षा समिति की एक बैठक लखन मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में 7 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन स्थगित कर 14 मई करने का निर्णय लिया गया. आदिवासी भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 12:05 AM

सारजामदा में आदिवासी भूमि रक्षा समिति की बैठक जमशेदपुर: बुधवार को परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा में आदिवासी भूमि रक्षा समिति की एक बैठक लखन मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में 7 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन स्थगित कर 14 मई करने का निर्णय लिया गया. आदिवासी भूमि रक्षा समिति के संयोजक लाखो हेंब्रम ने कहा कि समिति के सदस्य आदिवासी भूमि के अवैध कब्जा को मुक्त करने तथा सरकारी जमीन पर हुई अतिक्रमण के मामले में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार से जमशेदपुर प्रखंड के करनडीह, सारजामदा, गदड़ा, गोविंदपुर, खैरबनी, घोड़ाबांध क्षेत्र में सीएनटी एक्ट के उल्लंघन मामलों को तुरंत निष्पादित करने की मांग की जायेगी. बैठक में पियून हेंब्रम, दाखिन टुडू, गुरूचरण सामद, गंगाराम बेसरा, शिवनाथ बेसरा, गोपाल किस्कू, अजय बोदरा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version