विजेताओं को मिलेगी एक लाख की इनामी राशिसंवाददाता, जमशेदपुर डांसिंग चैंप्स सीजन टू की तैयारी शुरू हो गयी है. यह प्रतियोगिता झारखंड की नृत्य प्रतिभाओं को समर्पित है. प्रतियोगिता में प्रतिभागी नृत्य की किसी भी विधा में प्रदर्शन कर सकते हैं. इसका आयोजन मीडिया टुडे व विकास ज्योति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में जूनियर केटेगरी में चार से ग्यारह व सीनियर केटेगरी में बारह से पच्चीस वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. जूनियर व सीनियर दोनों समूहों में सोलो, ग्रुप व डूयेट प्रतिभागी कला का प्रदर्शन करेंगे. चयन ऑडिशन से होगा. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद में ऑडिशन लिया जायेगा. रांची में 24 मई को, हजारीबाग में 31 मई को, सात जून को बोकारो में, 14 को जमशेदपुर और 21 जून को धनबाद में ऑडिशन होगा. ग्रैंड फिनाले 28 जून को कला भवन खेलगांव, रांची में होगा. जज मशहूर डांसर व झलक दिखला जा, डांसिंग सुपर मॉम्स, डांस इंडिया डांस के कोरियोग्राफर दीपक सिंह, फिल्म निर्देशक सलीम रजा, निरंजन गुप्ता और बॉलीवुड की अदाकारा नेहा बंसल होंगी. विजेताओं को एक लाख की इनामी राशि दी जाएगी. प्रतियोगिता का फॉर्म रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, गिरीडीह, हजारीबाग के मुख्य नृत्य संस्थानों में उपलब्ध है. मीडिया टुडे के फेसबुक पेज से भी फॉर्म डॉउनलोड किया जा सकता है. यह जानकारी मीडिया टुडे के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजय मेहता, निरंजन गुप्ता, विकास ज्योति के कोषाध्यक्ष सुधांशु साहा और विकास कुमार सिंह ने बुधवाार को विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
Advertisement
डांसिंग चैंपियन की तैयारी शुरू, ऑडिशन 24 मई से
विजेताओं को मिलेगी एक लाख की इनामी राशिसंवाददाता, जमशेदपुर डांसिंग चैंप्स सीजन टू की तैयारी शुरू हो गयी है. यह प्रतियोगिता झारखंड की नृत्य प्रतिभाओं को समर्पित है. प्रतियोगिता में प्रतिभागी नृत्य की किसी भी विधा में प्रदर्शन कर सकते हैं. इसका आयोजन मीडिया टुडे व विकास ज्योति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement