चलती वैन का दरवाजा खुला, तीन छात्रएं गिर कर जख्मी
जमशेदपुर: चलती स्कूली वैन का पिछला दरवाजा अचानक खुल जाने से आरवीएस एकेडमी की तीन छात्रएं (कक्षा दूसरी की) सड़क पर गिर कर जख्मी हो गयीं. तीनों को पहले मानगो के गुरुनानक नर्सिग होम में भरती कराया गया. बाद में हालत नाजुक देखते हुए छात्रओं को टीएमएच ले जाया गया, जहां उमरा को भरती किया […]
जमशेदपुर: चलती स्कूली वैन का पिछला दरवाजा अचानक खुल जाने से आरवीएस एकेडमी की तीन छात्रएं (कक्षा दूसरी की) सड़क पर गिर कर जख्मी हो गयीं. तीनों को पहले मानगो के गुरुनानक नर्सिग होम में भरती कराया गया. बाद में हालत नाजुक देखते हुए छात्रओं को टीएमएच ले जाया गया, जहां उमरा को भरती किया गया है.
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार दोपहर 12 बजे जवाहर नगर रोड नंबर नौ के पास की है. घायलों में एक आजादनगर रोड नंबर एक की ईशा खानम, दूसरी रोड नंबर-6 की सिमरा व उमरा छात्र शामिल हैं. तीनों के सिर में चोट लगी है.
ठीक से बंद नहीं था दरवाजा, अचानक खुल गया : घटना के संबंध में ईशा खानम के पिता अब्दुल सलीम खान ने बताया कि उनकी बेटी छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ स्कूल वैन के पीछे हिस्से में बैठ कर घर आ रही थी. जवाहरनगर रोड नंबर नौ के पास वैन चालक सूरज ने किसी बच्चे को उसके घर के पास उतारा. उसके बाद वैन का दरवाजा ठीक से बंद नहीं किया और गाड़ी चलाने लगा.
हाइड्रोलिक सिस्टम होने के कारण दरवाजा अचानक स्वयं खुल गया. जिससे पीछे बैठी तीनों छात्रएं गाड़ी से छिटक कर सड़क पर आ गयी. हालांकि इसकी जानकारी वैन चालक को नहीं मिल पायी. लोगों के शोर मचाने पर वह रुका और वापस नहीं लौटा. तब तक राहगीरों ने बच्चों को गुरुनानक नर्सिग होम पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सिटी स्केन कराने की सलाह दी गयी, जिसके बाद तीनों छात्रओं के परिवार के लोग बच्चों को लेकर टीएमएच पहुंचे.