ओडि़शा के युवक से साढ़े सात हजार लूटे (त्रिलोचन)
कपाली के डेमजुड़ी टीओपी के पास हुई घटनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली के डेमजुड़ी टीओपी के पास ओडि़शा निवासी मो सलीम से पांच युवकों ने साढ़े सात हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला भी किया. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सलीम को सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना गुरुवार […]
कपाली के डेमजुड़ी टीओपी के पास हुई घटनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली के डेमजुड़ी टीओपी के पास ओडि़शा निवासी मो सलीम से पांच युवकों ने साढ़े सात हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला भी किया. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सलीम को सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है.युवक ने घटना की लिखित जानकारी कपाली पुलिस को दी है. सलीम ने बताया कि वह ओडि़शा के सोएला बॉर्डर का रहने वाला है. वह भारी वाहनों में गिरीश लगाने का काम करता है. सलीम बुधवार रात कपाली में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था. गुरुवार सुबह वह टेंपो से कुछ सामान खरीदने मानगो जा रहा था. इसी दौरान डेमजुड़ी टीओपी के पास पांच लोगों ने उसे रोका. टेंपो से उतारकर दो लोग उसकी जेब से रुपये निकालने लगे. युवक के विरोध करने पर सभी ने उस पर हमला किया. इसी दौरान टेंपो चालक जान बचाकर वहां से भाग गया. पुलिस के मुताबिक नशा करने वाले युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.