जमशेदपुर : झामुमो का आंदोलन स्थगित

एनएच 33 के मरम्मत के लिए 15 जून तक का अल्टीमेटम जमशेदपुर : झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि एनएच 33 की मरम्मत को लेकर राज्य सरकार को झामुमो की ओर से 15 जून तक का अल्टीमेटम दिया जा रहा है. इस दौरान सरकार उस सड़क को चलने लायक बना दे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:48 AM

एनएच 33 के मरम्मत के लिए 15 जून तक का अल्टीमेटम

जमशेदपुर : झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि एनएच 33 की मरम्मत को लेकर राज्य सरकार को झामुमो की ओर से 15 जून तक का अल्टीमेटम दिया जा रहा है. इस दौरान सरकार उस सड़क को चलने लायक बना दे, यदि ऐसा करने में नाकाम रहती है तो फिर उसे कोई समय नहीं दिया जायेगा.

गुरुवार को पारडीह से बहरागोड़ा तक के 14 घंटे के जाम आंदोलन को जिला प्रशासन और सरकार ने भलीभांति देख लिया है. अब इससे बड़े आंदोलन का सामना सरकार को करना होगा. गुरुवार को निर्मल महतो गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि अनिश्चितकालीन आंदोलन को विभागीय पदाधिकारियों के निवेदन पर स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद भी यदि वे चूकते हैं, तो फिर श्रृंखलाबद्ध आंदोलन होगा.

Next Article

Exit mobile version