लायंस ने आयोजित किया आई कैंप
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा इस्ट बंगाल कॉलोनी मिडिल स्कूल में आई कैंप का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष तारा शंकर विश्वास के नेतृत्व में हुए इस कैंप में 30 बच्चों की आंखों की जांच डॉ सुब्रतो घोष द्वारा की गयी व आंखों की सही देखभाल की जानकारी दी गयी. […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा इस्ट बंगाल कॉलोनी मिडिल स्कूल में आई कैंप का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष तारा शंकर विश्वास के नेतृत्व में हुए इस कैंप में 30 बच्चों की आंखों की जांच डॉ सुब्रतो घोष द्वारा की गयी व आंखों की सही देखभाल की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव एसपी श्रीवास्तव, केएम मालेगमवाला, उमेश कांवटिया, उमेश्वर शर्मा, एके पांडेय, सुभाष सी. सिंघल, एनके अग्रवाल आदि का अहम योगदान रहा