मेरिन ड्राइव में दुर्घटना, दो घायल
जमशेदपुर. कदमा-सोनारी मेरिन ड्राइव में ओवरटेक करने को लेकर बाइक सवार पत्थर से टकराकर गिरे और घायल हो गये. घायल गम्हरिया निवासी सूरज व शिव शंकर हैं. दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सूरज को गंभीर चोट लगी है. बताया जाता है कि दोनों सोनारी दोमुहानी घूमने गये थे. सूरज बाइक चला रहा […]
जमशेदपुर. कदमा-सोनारी मेरिन ड्राइव में ओवरटेक करने को लेकर बाइक सवार पत्थर से टकराकर गिरे और घायल हो गये. घायल गम्हरिया निवासी सूरज व शिव शंकर हैं. दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सूरज को गंभीर चोट लगी है. बताया जाता है कि दोनों सोनारी दोमुहानी घूमने गये थे. सूरज बाइक चला रहा था. गम्हरिया लौटने के क्रम में ट्रेलर को ओवर टेक करने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हुए.