परसुडीह : करोड़ो की ठगी करने वाला धराया
जमशेदपुर. आईकोर ई सिर्वसेज लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रवीर कुमार दास को पुलिस ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. कंपनी के एजेंट के निशानदेही पर प्रवीर को उसके परसुडीह प्रमथनगर स्थित निवास पकड़ा गया. कंपनी के एजेंट रूपम धर ने बताया कि प्रवीर जमशेदपुर का मुख्य आदमी था. शहर में […]
जमशेदपुर. आईकोर ई सिर्वसेज लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रवीर कुमार दास को पुलिस ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. कंपनी के एजेंट के निशानदेही पर प्रवीर को उसके परसुडीह प्रमथनगर स्थित निवास पकड़ा गया. कंपनी के एजेंट रूपम धर ने बताया कि प्रवीर जमशेदपुर का मुख्य आदमी था. शहर में कंपनी का सारा काम प्रवीर की आदेश पर ही होता था. इसमें प्रवीर की पत्नी दीपिका दास व ब्रांच मैनेजर के तौर पर प्रतिमा भंडारी कार्य करती थी. कुछ दिनों तक आम लोगों के पैसा को सूद के रूप में लौटाया गया था. लेकिन अप्रैल 2013 से कंपनी ने लोगों का निवेश किया हुआ पैसा लौटाना बंद कर दिया. जिसके बाद पैसा लगाने वाले लोग परेशान हो गये. काफी दिनों तक इंतजार के बाद लोगों ने इसकी शिकायत की. एजेंट विप्लव कौर के बयान पर कंपनी के एक्जीयूटीव डायरेक्टर प्रवीर, उसकी पत्नी दीपिका दास व ब्रांच मैनेजर प्रतिमा के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था. कंपनी शहर के लगभग 15-16 हजार लोगों से करीब सात करोड़ रु पये की ठगी कर चुकी है.