बस्तियों में पानी के साथ बिजली भी दें जुस्को : बस्ती विकास समिति

फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर : बस्तियों में पानी के साथ बिजली भी जुस्को दें. यह मांग बस्ती विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को के एमडी आशीष माथुर से की है. अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में एक दल ने जुस्को के एमडी से मुलाकात की और हाईकोर्ट के आदेश पर पानी की आपूर्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

फोटो है दुबे जी काजमशेदपुर : बस्तियों में पानी के साथ बिजली भी जुस्को दें. यह मांग बस्ती विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को के एमडी आशीष माथुर से की है. अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में एक दल ने जुस्को के एमडी से मुलाकात की और हाईकोर्ट के आदेश पर पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करे की मांग की और कहा कि बस्तियों में जो भी बचा हुआ कनेक्शन है, उसको यथाशीघ्र बनाया जाये. समिति के प्रवक्ता कुलवंत सिंंह बंटी ने बताया कि प्रथम चरण में 4500 गरों में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है, लेकिन बचे हुए अन्य घरों तक पाइपलाइन पहुंचाने का काम बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कराया जायेगा. इसके अलावा साकची गुरुद्वारा बस्ती से निकलने वाले नाले को प्राथमिकता के आधार पर सफाई करने का भी फैसला लिया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में अप्पा राव, कुलवंत सिंंह बंटी, गुरदेव सिंह राजा, इफ्तेहार अहमद, अंकित अग्रवाल समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version