कान्वेंट को हराकर बाल्डवीन चैंपियन
जेएससीए बालिका इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंटजमशेदपुर. बाल्डवीन इंग्लिश स्कूल ने जेएससीए बालिका इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. गुरुवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में बाल्डवीन ने सेक्रेट हार्ट कान्वेंट को नौ विकेट से हराया. शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में दस […]
जेएससीए बालिका इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंटजमशेदपुर. बाल्डवीन इंग्लिश स्कूल ने जेएससीए बालिका इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. गुरुवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में बाल्डवीन ने सेक्रेट हार्ट कान्वेंट को नौ विकेट से हराया. शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 89 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्रेरणा सिंह ने 19 व दिव्या सिंह ने 11 रन बनाये. शिवानी सरदार ने 9/4 विकेट लिये. जवाब में बाल्डवीन की टीम 13.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. शिवानी सरदार ने नाबाद 26 व निकिता नंदा ने 17 रनों की पारी खेली. शिवानी सरदार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. एल टाउन ने जीता नॉक आउट लीगजमशेदपुर. सुप्रियो चक्रवर्ती (नाबाद 25 रन व दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से एल टाउन पायोनियर क्रिकेट क्लब को हराकर जेएससीए ए डिवीजन नॉक आउट लीग का खिताब जीत लिया है. कीनन में खेले गये फाइनल मुकाबले में पोयोनियर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाये. मनीष ने 20 रनों की पारी खेली. एल टाउन के ए सोनू टी ने 20/3 और सुप्रियो चक्रवर्ती ने 9/2 विकेट लिये. जवाब में एल टाउन की टीम 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रशांत राहुल ने 25 व सुप्रियो चक्रवर्ती ने नाबाद 23 रन बनाये. विशाल सिंह ने दो विकेट लिये.