धूमधाम से मना मां आनंदमयी का 120वीं अविर्भाव दिवस

फ्लैग : विभिन्न स्थानों पर हुए विशेष कार्यक्रमफोटो हैरीअधिवास के साथ भजन -कीर्तन आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा भाटिया पार्क स्थित मां आनंदमयी के मंदिर में श्री श्री आनंदमयी संघ ने मां आनंदमयी का 120 वां आविर्भाव दिवस काफी धूमधाम से मनाया. दो दिवयीय कार्यक्रम के पहले दिन मां के अधिवास के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

फ्लैग : विभिन्न स्थानों पर हुए विशेष कार्यक्रमफोटो हैरीअधिवास के साथ भजन -कीर्तन आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकदमा भाटिया पार्क स्थित मां आनंदमयी के मंदिर में श्री श्री आनंदमयी संघ ने मां आनंदमयी का 120 वां आविर्भाव दिवस काफी धूमधाम से मनाया. दो दिवयीय कार्यक्रम के पहले दिन मां के अधिवास के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ तापसी बनर्जी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ से हुआ. इसके बाद अनंदिता गुप्ता ने मां का भजन प्रस्तुत किया. अंत में रात साढ़े नौ बजे से मां का अधिवास एवं आरती की गयी. इस अवसर पर बीएन घोष, श्यामलेन्दू बनर्जी, प्रवीर कुमार बनर्जी, भास्कर सिन्हा, जीसी दास, स्वप्न घोषाल आदि उपिस्थत थे.राजस्थान भवन सोनारी में जय मां नाम कीर्तनफोटो हैरीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोनारी राजस्थान भवन में मां आनंदमयी का 120 वां आविर्भाव दिवस काफी धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम के पहले दिन मां के अधिवास के साथ भक्तों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया . इस अवसर पर गोपाल कृष्ण सेनगुप्ता, मिलन दास गुप्ता, विश्वजीत मल्लिक, सुशोभन दास गुप्ता, एस बनर्जी, अन्नपूर्णा सेनराय, अपराजिता दास गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version