शिक्षकों ने किया गरमी छुट्टी रद्द करने का विरोध
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों की गरमी छुट्टी रद्द किये जाने को लेकर, शिक्षकों में रोष है. इस पर शिक्षकों ने विरोध जताया है. विश्वविद्यालय के इस निर्णय को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ की एक बैठक समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें […]
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों की गरमी छुट्टी रद्द किये जाने को लेकर, शिक्षकों में रोष है. इस पर शिक्षकों ने विरोध जताया है. विश्वविद्यालय के इस निर्णय को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ की एक बैठक समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से छुट्टी रद्द किये जाने का विरोध करने के साथ ही कुलपति से मिलने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर की विफलता छुपाने के लिए विश्वविद्यालय ने इस तरह का निर्णय लिया है. जबकि गरमी छुट्टी घोषित अवकाश है. इस दौरान शिक्षक रिसर्च वर्क आदि को लेकर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक गरमी छुट्टी के दौरान परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि परीक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जानी चाहिए. बैठक में डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ सरिता तिवारी, डॉ प्रसून दत्त सिंह, प्रो सोनाली सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह एवं संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.वीमेंस में शिक्षिकाओं ने जतायी आपत्तिदूसरी ओर वीमेंस कॉलेज आये कुलपति के समक्ष शिक्षिकाओं ने गरमी छुट्टी रद्द किये जाने पर आपत्ति जतायी. इस पर कुलपति ने बताया कि इस निर्णय के तहत सभी शिक्षकों को छुट्टी पर जाने से नहीं रोका जा रहा है. प्राचार्यों को अधिकृत किया गया है, ताकि आवश्यकता के अनुसार कुछ शिक्षकों को रोका जाये. इस छुट्टी के बदले उन्हें अर्न लीव दी जायेगी.