मास कॉम की परीक्षा तिथि बदलेगी
मुख्यमंत्री से मिले करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थी, कुलपति ने किया आश्वस्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग के विद्यार्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके सिदगोड़ा स्थित आवास पर मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से से 16 व 19 मई को होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा (केवल मास कॉम) की […]
मुख्यमंत्री से मिले करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थी, कुलपति ने किया आश्वस्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग के विद्यार्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके सिदगोड़ा स्थित आवास पर मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से से 16 व 19 मई को होनेवाली स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा (केवल मास कॉम) की तिथि में परिवर्तन करने की मांग से अवगत कराया. साथ ही बताया कि 17 व 18 मई को दिल्ली में जामिया मिलिया इसलामिया विश्वविद्यालय (जेएमआइयू) की प्रवेश परीक्षा है. इसके लिए उन्होंने आवेदन किया है. अत: परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया जाये, ताकि वे प्रवेश परीक्षा में भी शामिल हो सकें. विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वस्तुस्थिति की जानकारी देने के बाद भी कोल्हान विश्वविद्यालय ने तिथि में परिवर्तन करने में असमर्थता जतायी है. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कुलपति को छात्रहित में दोनों परीक्षा की तिथि में परिवर्तन की बात कही. इसके बाद कुलपति डॉ सिंह ने छात्राओं को इसके प्रति आश्वस्त किया. मुख्यमंत्री से मिलनेवाले विद्यार्थियों में हेना जाफरी, अनामिका कुमारी, कुणाल डे, बबलू मुर्मू, प्रीतिश कुमार राठौर व अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे.