30 विकलांग छात्रों को मिला प्रमाण पत्र व स्टाइपंड (फोटो : 7 सीआइआइटी)

सीआइआइटी में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित सीआइआइटी में गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन जमशेदपुर के प्रबंधक एसके दत्ता, एमके श्रीवास्तव, हिर्डिकोन के मो साजिद, झारखंड स्टेट शेड्यूल कास्टर कॉरपोरेशन के राजेंद्र चौधरी व संस्थान के निदेशक पंकज प्रसाद ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

सीआइआइटी में प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित सीआइआइटी में गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन जमशेदपुर के प्रबंधक एसके दत्ता, एमके श्रीवास्तव, हिर्डिकोन के मो साजिद, झारखंड स्टेट शेड्यूल कास्टर कॉरपोरेशन के राजेंद्र चौधरी व संस्थान के निदेशक पंकज प्रसाद ने संयुक्त रूप से समारोह की शुरुआत की. समारोह में डाटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स के 30 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्टाइपंड राशि चार-चार हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अमर चंद झा को पॉवर ग्रिड की ओर से व्हील चेयर प्रदान की गयी. पंकज प्रसाद ने बताया कि यह डाटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स दो महीने का व नि:शुल्क था, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. यह कोर्स नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनांस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन व पॉवरग्रिडद्वारा प्रायोजित था. इनमें कई विद्यार्थियों को अब तक तीन से सात हजार रुपये तक का जॉब भी मिल चुका है. इस कोर्स की सफलता को देखते हुए संस्थान आगे भी ऐसे कोर्स का संचालन करेगा.

Next Article

Exit mobile version