चेक बाउंस में जमशेदपुर की महिला गिरफ्तार
संवाददाता,चाईबासा चेक बाउंस के मामले में जमशेदपुर बिरसा नगर निवासी सुनीता कुमारी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. चाईबासा गुदड़ी स्थित विकास टेंट के मालिक विकास कुमार मिश्रा ने 23 दिसंबर 2014 को सदर थाना में सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में […]
संवाददाता,चाईबासा चेक बाउंस के मामले में जमशेदपुर बिरसा नगर निवासी सुनीता कुमारी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. चाईबासा गुदड़ी स्थित विकास टेंट के मालिक विकास कुमार मिश्रा ने 23 दिसंबर 2014 को सदर थाना में सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि बिहारी क्लब में 15 से 30 मई 2014 तक चले मेले के लिए आयोजक रितेश कुमार तथा उनकी पत्नी ने टेंट का काम करवाया था. इस मद में 87 हजार रुपये का बिल उन्होंने दिया था. इसके एवज में दंपती की ओर से उन्हें चेक दिया गया था. 25.8.2014 को चेक जमा कराया गया जो बाउंस हो गया. दूसरी पर आश्वासन दिये जाने पर फिर से 1.11.2014 को चेक बैंक में डाला. दूसरी बार भी चेक बाउंस कर गया. इसके बाद पति-पत्नी के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज करायी थी.