नृत्य-संगीत से बांधा समां

टाटा डीएवी स्कूल का वार्षिकोत्सव फोटो7 नोवा 1 – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.7 नोवा 2 – उपस्थित अभिभावक.प्रतिनिधि, नोवामुंडीरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ टाटा डीएवी स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. दर्शकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

टाटा डीएवी स्कूल का वार्षिकोत्सव फोटो7 नोवा 1 – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.7 नोवा 2 – उपस्थित अभिभावक.प्रतिनिधि, नोवामुंडीरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ टाटा डीएवी स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में टिस्को प्रेरणा समिति की अध्यक्ष सीजी थॉमस, पिंकी जेना व प्राचार्य टी के मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.शिक्षक पीके पटनायक ने विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा के विकास का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में भगवान आ रहे हैं, नामक नाटक का मंचन किया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सीजी थॉमस ने कहा कि बदलते शैक्षणिक व सामाजिक परिवेश में टाटा डीएवी स्कूल बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दे रही है. यही कारण है कि स्कूल के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर समेत बड़े बड़े पोस्ट कर नौकरी कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एके सिंह ने किया.ये बच्चे हुए पुरस्कृतविभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. इसमें प्रज्ञाश्री, सौमिक भट्टाचार्या, मुसरत जहां, अंकिता गिरी, सिकंदर बिरुवा, कुमार सत्यम, नम्रता महाकुड़, देवोप्रिया घोष, सिकंता चौधरी, प्रणव कुमार, उवसो बोस, रविशा, अंकिता पटनायक, कल्याणी कुमसी साहू, शुभम संचाल, तारिणी चरण पात्रा, तानिया गुप्ता, सूर्य शशि चटर्जी, सद्दाम हुसैन, अजय सानपुरिया व निशा सिन्हा का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version