आर्कियोलॉजी में संवारें भविष्य

आर्कियोलॉजी में वस्तु की वास्तविक उम्र पता लगाने के बारे में पढ़ाया जाता है. दुनिया की किसी भी वस्तु की उम्र कार्बन 14 से पता लगाया जाता है. मैं छात्रों को सलाह देना चाहता हूं कि कैरियर के हिसाब से यह कोर्स बूम पर है. फिजिक्स ऑनर्स करने के बाद आर्कियोलॉजी इंजीनियरिंग में एमएससी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

आर्कियोलॉजी में वस्तु की वास्तविक उम्र पता लगाने के बारे में पढ़ाया जाता है. दुनिया की किसी भी वस्तु की उम्र कार्बन 14 से पता लगाया जाता है. मैं छात्रों को सलाह देना चाहता हूं कि कैरियर के हिसाब से यह कोर्स बूम पर है. फिजिक्स ऑनर्स करने के बाद आर्कियोलॉजी इंजीनियरिंग में एमएससी किया जा सकता है. यह चार वर्षों का कोर्स होता है. इसमें दो वर्ष थ्योरी की पढ़ाई होती है और दो वर्ष फील्ड वर्क होता है. इस विषय में एमएससी कर लेने के बाद आप पुरातत्व विभाग में नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं. इस फील्ड में बहुत कम छात्रों का रुझान होता है. लेकिन वैकेंसी अच्छी निकलती है. इसलिए मेरे हिसाब से अगर इस क्षेत्र में रुचि है तो जरूर इसकी पढ़ाई कर आगे बढ़ना चाहिए. चेन्नई में इसके अच्छे इंस्टीट्यूट हैं. एक आर्कियोलॉजिस्ट का शुरुआती वेतनमान 60 हजार रुपये है. बाद में अनुभव और काम के अनुसार आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होती जाती है. प्रकाश कुमार लालआर्किओलॉजिस्ट

Next Article

Exit mobile version