800 बंध्याकरण व 8,600 नसबंदी का लक्ष्य

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरिवार नियोजन अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में वर्ष-2015-16 में अलग-अलग 18 शिविर लगाये जायेंगे. जिसमें पुरुषों का बंध्याकरण व महिलाओं की नसबंदी की जायेगी. पुरुषों के लिए 800 और महिलाओं के लिए 8,600 ऑपरेशन (नसबंदी) का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से 9,700 कॉपर टी (गर्भ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरिवार नियोजन अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में वर्ष-2015-16 में अलग-अलग 18 शिविर लगाये जायेंगे. जिसमें पुरुषों का बंध्याकरण व महिलाओं की नसबंदी की जायेगी. पुरुषों के लिए 800 और महिलाओं के लिए 8,600 ऑपरेशन (नसबंदी) का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से 9,700 कॉपर टी (गर्भ निरोधक उपाय), पीपीआइटी का 800, ओसीडी पिल्स ढाई लाख देने तथा तीन लाख कंडोम बांटने को मंजूरी दी गयी है. वर्ष 2014-15 में 25 लाख कंडोम बांटे गये थे.10 हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्यवर्ष 2015-16 में जिले में दस हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य है. इसके अलावा उक्त योजना के तहत स्कूलों में बच्चों के आंखों की जांच करना भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version