पेड़ के नीचे दब कर 11 वर्षीया बच्ची की मौत
प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना के जारकी गांव में आम के पेड़ के नीचे दब कर 11 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक युवती भी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी की वर्ग चार की छात्रा बलमा बोदरा अपने घर जारकी के समीप आम के पेड़ के नीचे खेल […]
प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना के जारकी गांव में आम के पेड़ के नीचे दब कर 11 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक युवती भी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी की वर्ग चार की छात्रा बलमा बोदरा अपने घर जारकी के समीप आम के पेड़ के नीचे खेल रही थी. इस दौरान शाम को तेज हवा चलने लगी और आम का पेड़ टूट कर गिर गया. पेड़ के नीचे बलमा बोदरा दब गयी. ग्रामीणों ने मिल कर आम की डाल को हटाया और बलमा के पिता संजय बोदरा उसे तुरंत अस्पताल ले गये, मगर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही बच्ची की मौत हो गयी. वहीं गांव के ही रादो बोदरा की पुत्री 25 वर्षीया विमला बोदरा को भी चोट लगी है. बिमला का भी इलाज अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में चल रहा है. बलमा बोदरा की मौत की खबर पाकर पूरा गांव शोक में डूब गया है. वहीं मध्य विद्यालय जारकी में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में बलमा बोदरा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गयी.