कदमा : कुमारी पूजन के साथ मां आनंदमयी का आविर्भाव दिवस संपन्न
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कदमा भाटिया पार्क स्थित मां आनंदमयी के मंदिर में श्रीश्री आनंदमयी संघ ने मां आनंदमयी का 120 वां आविर्भाव दिवस काफी धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ नगर संकीर्तन एवं जय मां संगीत से हुआ. इसके बाद दोपहर में कुमारी पूजन, नर नारायन सेवा तथा भोग वितरण किया गया. भोग […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कदमा भाटिया पार्क स्थित मां आनंदमयी के मंदिर में श्रीश्री आनंदमयी संघ ने मां आनंदमयी का 120 वां आविर्भाव दिवस काफी धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ नगर संकीर्तन एवं जय मां संगीत से हुआ. इसके बाद दोपहर में कुमारी पूजन, नर नारायन सेवा तथा भोग वितरण किया गया. भोग वितरण में करीब चार सौ भक्तों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया. इसके अलावा दिन भर जय मां कीर्तन पाठ होता रहा. कार्यक्रम के सफल संचालन में बीएन घोष, श्यामलेन्दु बनर्जी, प्रवीर कुमार बनर्जी, भास्कर सिन्हा, जीसी दास व स्वप्न घोषाल आदि का योगदान रहा. सोनारी : मां आनंदमयी के आविर्भाव दिवस पर भोग वितरण सोनारी राजस्थान भवन में शुक्रवार को मां आनंदमयी के आविर्भाव दिवस पर भोग वितरण किया गया. इसके अलावा भक्तों ने दिन भर भजन कीर्तन, कुमारी पूजा, नर-नारायन सेवा आदि का आयोजन किया. इस अवसर पर गोपाल कृष्ण सेनगुप्ता, मिलन दास गुप्ता, विश्वजीत मल्लिक, सुशोभन दास गुप्ता, एस बनर्जी, अन्नपूर्णा सेनराय व अपराजिता दास गुप्ता आदि उपस्थित थे.