रेलवे : 663 पदों पर अप्रेंटिस में होगी बहाली
पहली जनवरी 15 को 15 से 24 वर्ष की उम्र सीमा होआज से 8 जून 2015 तक आवेदन जमा होगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे अंतर्गत रेलवे अप्रेटिंस के लिए 663 पदों पर बहाली की जायेगी. इसके लिए आठ मई से 8 जून 2015 तक खड़गपुर कॉर्मिक अधिकारी के पास आवेदन जमा हो सकेगा. मैट्रिक में 50 […]
पहली जनवरी 15 को 15 से 24 वर्ष की उम्र सीमा होआज से 8 जून 2015 तक आवेदन जमा होगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे अंतर्गत रेलवे अप्रेटिंस के लिए 663 पदों पर बहाली की जायेगी. इसके लिए आठ मई से 8 जून 2015 तक खड़गपुर कॉर्मिक अधिकारी के पास आवेदन जमा हो सकेगा. मैट्रिक में 50 फीसदी अंक लानेवाले, आइटीआइ, इंटर पास विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. इसमें फीटर, टर्नर, इलेक्ट्रिकल, वेल्डर, मैकनिकल, पेंटर, क्रेन ऑपरेटर, रेफ्रिजरेटर, एसी मेकानिक, कारपेंटर आदि तकनीकी पदों पर बहाली की जायेगी. इस बाबत कॉर्मिक अधिकारी, खड़गपुर के हस्ताक्षर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. लंबे समय के बाद इस डिवीजन में नियुक्ति होगी. खड़गपुर वर्क्स के अलावा आद्रा, चक्रधरपुर डिवीजन में सीनी, बंडामुंडा, झारसुगुड़ा में बहाली के बाद ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. फिर नियुक्ति किया जायेगा.