कन्वाई चालकों के मुद्दे पर वार्ता आज
-निर्णय नहीं हुआ तो कल प्लांट हेड का आवास घेराव संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों की न्यूनतम मजदूरी के मुद्दे पर शनिवार को एसडीओ कार्यालय में वार्ता होगी. कन्वाई चालकों के पक्ष में खड़े झामुमो नेताओं ने इस बार वार्ता में निर्णय नहीं होने पर 10 मई को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड […]
-निर्णय नहीं हुआ तो कल प्लांट हेड का आवास घेराव संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों की न्यूनतम मजदूरी के मुद्दे पर शनिवार को एसडीओ कार्यालय में वार्ता होगी. कन्वाई चालकों के पक्ष में खड़े झामुमो नेताओं ने इस बार वार्ता में निर्णय नहीं होने पर 10 मई को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड के आवास का घेराव करने की घोषणा की है. इससे पूर्व 24 अप्रैल और 6 मई को आयोजित वार्ता में निर्णय नहीं हो सका. शनिवार की वार्ता में कन्वाई चालक सपरिवार पहुंचेंगे. क्या है पूरा मामला कन्वाई चालकों का कहना है कि सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 201. 77 रुपये (8 घंटे का) है. इस हिसाब से चालकों को 24 घंटे का 605 रुपये दिया जाये. टीटीसीए का कहना है कि 975 लिस्टेट कन्वाई चालकों के चेचिस को लेकर जाने हेतु एकरानामा के अनुसार किलोमीटर पर दर निर्धारित है. आठ घंटे में चालक को 200 किमी. की दूरी तय करना है. उसी के तहत चालक को भुगतान किया जाता है. जिसमें 3 घंटा विश्राम भी शामिल है. उस हिसाब से मजदूरी न्यूनतम दर से अधिक चालकों को दिया जाता है.