42 छात्राओं को मिलेगी पर्यावरण संरक्षण की जानकारी (फोटो का जिक्र नहीं है)
जूलॉजिकल पार्क में चार दिवसीय कैंप शुरूजमशेदपुर. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को चार दिवसीय कैंप की शुरुआत हुई. इसमें बच्चों को वन्य एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया जायेगा. डीएफओ शबाह आलम ने अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर कैंप की शुरुआत की. उन्होंने बताया गया कि भारत सरकार की ओर से स्कूली […]
जूलॉजिकल पार्क में चार दिवसीय कैंप शुरूजमशेदपुर. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को चार दिवसीय कैंप की शुरुआत हुई. इसमें बच्चों को वन्य एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया जायेगा. डीएफओ शबाह आलम ने अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर कैंप की शुरुआत की. उन्होंने बताया गया कि भारत सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कैंप में 42 छात्राएं शामिल हुईं. इनमें डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, एसडीएसएम, चिन्मया स्कूल साउथ पार्क और राजकीय मध्य विद्यालय सुंदरनगर की छात्राएं शामिल हैं. इन्हें टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के बायोलॉजिस्ट व अन्य पदाधिकारी वन्य जीवों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के बारे में बतायेंगे. क्विज के जरिये बच्चों से प्रकृति से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. उन्हंे दलमा भी घुमाने ले जाया जायेगा. अंतिम दिन कार्यक्रम के जरिये कैंप का समापन होगा. कैंप में शामिल छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.