शाही जूतों का जवाब नहीं

नागरा ट्रेडिशनल जूते होते हैं, जिसे राजा-महाराजा लोग पहना करते थे. आजकल फैशन स्टाइलिश सैंडल्स का है. फिर भी भारतीय सभ्यता में शादी-ब्याह जैसे समारोहों में अगर नागरा का इस्तेमाल किया जाय, तो यह भारतीय परंपरा को दर्शाता है. इस तरह के जूते देखने में राजाओं के जमाने के लगते हैं. ये जूते दूल्हे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:04 PM

नागरा ट्रेडिशनल जूते होते हैं, जिसे राजा-महाराजा लोग पहना करते थे. आजकल फैशन स्टाइलिश सैंडल्स का है. फिर भी भारतीय सभ्यता में शादी-ब्याह जैसे समारोहों में अगर नागरा का इस्तेमाल किया जाय, तो यह भारतीय परंपरा को दर्शाता है. इस तरह के जूते देखने में राजाओं के जमाने के लगते हैं. ये जूते दूल्हे के जोड़े में चार चांद लगाते हैं. ये चमकीले रेशम के धागों के प्रयोग से बनाये गये हैं. इनके आगे के हिस्से में सुनहरे मोतियों को जड़ा गया है, जिसे आकार देकर लुक बढि़या बनाया गया है. इनका सोल लेदर का होता है. सभी दुकानों में यह हर कीमत में मिल जायेंगे. इनमें आगे की ओर घुमावदार पेंच दी गई है, जो इसकी शोभा बढ़ाती है. खासियत : लेदर सोल, ट्रेडिशनल लुक. कीमत : 700 से लेकर

Next Article

Exit mobile version