Loading election data...

कोल्हान में 428 नये ग्रामीण डाक सेवक चयनित

कोल्हान में 428 नये ग्रामीण डाक सेवक चयनित किये गये है. डाक विभाग की ओर से इसकी सूची जमशेदपुर के सिंहभूम डिवीजन को उपलब्ध करा दी गयी है. चयनित लोगों के सर्टिफिकेट की जांच और वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. इ

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:11 PM

291 के दस्तावेजों का डाक विभाग करेगा वेरिफिकेशन

जमशेदपुर :

कोल्हान में 428 नये ग्रामीण डाक सेवक चयनित किये गये है. डाक विभाग की ओर से इसकी सूची जमशेदपुर के सिंहभूम डिवीजन को उपलब्ध करा दी गयी है. चयनित लोगों के सर्टिफिकेट की जांच और वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. इसके तहत जिस जिले के आवेदक या चयनित अभ्यर्थी है, उसका उसी जिला या राज्य में वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जो सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है, उसकी सघन जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी. इसके तहत कोल्हान के 291 लोगों का चयन किया गया है. इसका जांच कोल्हान के स्तर पर की जायेगी. गौरतलब है कि मैट्रिक पास युवक युवतियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण डाक सेवक की बहाली निकाली गयी थी. इसमें 428 का चयन कोल्हान के लिए हुआ है. गौरतलब है कि पिछली बार बहाल करीब 100 से अधिक आवेदकों और चयनित का दस्तावेज फर्जी पाया गया था. इसके आधार पर कई लोगों की बहाली को निरस्त किया गया था. कोल्हान (सिंहभूम) के वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने बताया कि 428 बहाल लोगों के दस्तावेज की जांच की जायेगी. यहां पर वेरिफिकेशन के लिए 291 आवेदन ही आया है, जिसके लिए सारे सर्टिफिकेट का मिलान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version