हिलटॉप : आर्ट कैंप में बच्चे पुरस्कृत
फोटो हिलटॉप नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में 17 और 18 अप्रैल को आर्ट कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में स्कूल के यूकेजी से लेकर ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दसवीं और बारहवीं के बच्चों को इसमें शामिल नहीं किया गया था. 17 को जूनियर जबकि […]
फोटो हिलटॉप नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में 17 और 18 अप्रैल को आर्ट कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में स्कूल के यूकेजी से लेकर ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दसवीं और बारहवीं के बच्चों को इसमें शामिल नहीं किया गया था. 17 को जूनियर जबकि 18 को सीनियर केटेगरी के बच्चों ने पेंटिंग, रंगोली, कैलीग्राफी, टीशर्ट पेंटिंग समेत कई अन्य कला का प्रदर्शन किया. इसमें पहले स्थान पर रहने वाले बच्चों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रिंसिपल पुनिता बी चौहान के साथ ही स्कूल के आर्ट टीचर पिंकु सेठ भी उपस्थित थे.