मालगाड़ी के कोयले से भरे 23 डिब्बे पटरी से उतरे
सासाराम. रोहतास जिले में कुम्हाउ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी, जिससे पूर्व मध्य रेलवे के गया मुगलसराय खंड पर ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुगलसराय खंड के खंडीय वाणिज्यिक प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि दिन […]
सासाराम. रोहतास जिले में कुम्हाउ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी, जिससे पूर्व मध्य रेलवे के गया मुगलसराय खंड पर ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुगलसराय खंड के खंडीय वाणिज्यिक प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि दिन में 12 बज कर 20 मिनट पर तकनीकी खराबी के चलते एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 23 डिब्बे पटरी से उतर गये. उन्होंने बताया कि इन डिब्बों के पटरी से उतरने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि इस घटना के बाद पटरियों को पहुंचे नुकसान से गया मुगलसराय खंड पर ट्रेन सेवा जरूर बाधित हुई. उन्होंने बताया कि रेलवे इंजीनियरों का एक दल रेलमार्ग की मरम्मत के लिए मौके पर भेजा गया है. ट्रेन सेवा जल्द बहाल हो जायेगी.