… ताकि पक्षी भी प्यासे न रहें (फोटो : मनमोहन-12)

ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसएस का कार्यक्रम (फ्लैग) कॉलेज परिसर में रखा गया मिट्टी के घड़े में पानी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरमी में आगंतुकों के साथ-साथ पक्षियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस, साकची में शुक्रवार को एनएसएस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत छात्राओं ने कॉलेज परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:05 PM

ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसएस का कार्यक्रम (फ्लैग) कॉलेज परिसर में रखा गया मिट्टी के घड़े में पानी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगरमी में आगंतुकों के साथ-साथ पक्षियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस, साकची में शुक्रवार को एनएसएस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत छात्राओं ने कॉलेज परिसर में विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के घड़े रखे, ताकि सहपाठी छात्राओं व आगंतुकों को पानी सुलभ हो सके. छात्राओं ने जगह-जगह मिट्टी के प्याले में पानी व चावल के दाने डाले, ताकि कोई पक्षी भी भूखा-प्यासा न रहे. छात्राओं ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति व परंपरा से भी जुड़ा है. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सविता मिश्र, डॉ अर्चना सिन्हा, प्रो भारती कुमारी एवं छात्राएं शामिल हुईं.