कीताडीह के युवक की लू लगने से मौत
जमशेदपुर. कीताडीह गुरुद्वारा के पास रहने वाले राजा सिंह (35) की शुक्रवार को स्टेशन टीओपी के समीप लू लगने से मौत हो गयी. राजा सिंह बस में खलासी का काम करता था. इसकी जानकारी बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन ने भाजपा उपाध्यक्ष संदीप शर्मा बौबी को दी. इसके बाद उनके परिजनों से संपर्क कर मामले […]
जमशेदपुर. कीताडीह गुरुद्वारा के पास रहने वाले राजा सिंह (35) की शुक्रवार को स्टेशन टीओपी के समीप लू लगने से मौत हो गयी. राजा सिंह बस में खलासी का काम करता था. इसकी जानकारी बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन ने भाजपा उपाध्यक्ष संदीप शर्मा बौबी को दी. इसके बाद उनके परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गयी. संदीप शर्मा ने बताया कि राजा की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं थाना प्रभारी ने सहयोग करते कीताडीह गुरुद्वारा कमेटी के लोगों से संपर्क कर शव उन्हें सौंप दिया. इसके बाद जुगसलाई स्थित पार्वती घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर छिंदे सिंह, मनमोहन सिंह, गोल्डी सिंह, काक्के सिंह, बलकार सिंह, प्रीतम सिंह, टीटू सिंह, संदीप शर्मा के अलावा स्थानीय लोग शामिल हुए.