वरीय संवाददाता: जमशेदपुरकल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय एवं आश्रम में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं में स्किल सेेल एनिमिया की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. जन जातीय मंत्रालय भारत सरकार और झारखंड के कल्याण सचिव के पत्र के आलोक में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल अध्यक्ष, बहरागोड़ा, घाटशिला और पोटका के विधायक, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक अनुसूचित जन जाति आवासीय उच्च एवं मध्य विद्यालय सबर नगर व ऊपर पाड़ा, प्रधानाध्यापक अनुसूचित जन जाति मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय सिंहपुरा, अंधेरिया और धुसरा को सदस्य बनाया गया है.—————————–जांच के लिए बनेगी टेस्ट टीमकल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय,एकलव्य एवं आश्रम विद्यालय में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं की स्किल सेल एनिमिया की जांच के लिए टेस्ट टीम का गठन किया जायेगा. इस टेस्ट टीम में डॉक्टर, एएनएम, योग्य आंगनबाड़ी सेविका और लैब टेक्नीशियन को शामिल किया जायेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आदेश जारी कर टेस्ट टीम के लिए कर्मचारियों का चयन कर सूची जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया है, ताकि मई माह के दूसरे सप्ताह में टेस्ट टीम के लिए चयनित कर्मियों को जांच के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके .
लेटेस्ट वीडियो
स्किल सेल एनिमिया नियंत्रण के लिए टीम गठित
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरकल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय एवं आश्रम में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं में स्किल सेेल एनिमिया की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. जन जातीय मंत्रालय भारत सरकार और झारखंड के कल्याण सचिव के पत्र के आलोक में जिला स्तरीय कमेटी का गठन […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
