जमशेदपुर पश्चिमी : बेल्डीह ग्राम से शुरू होगी जुस्को की जलापूर्ति (फोटो है जुस्को 1)
वरीय सवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिमी में बेल्डीह ग्राम से जुस्को की जलापूर्ति शुरू होगी. इसके लिए 10 मई को बेल्डीह बस्ती सामुदायिक भवन में पानी के कनेक्शन के लिए फार्म का वितरण शुरू होगा. सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक, फिर अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक फॉर्म वितरित किया जायेगा. इसे […]
वरीय सवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिमी में बेल्डीह ग्राम से जुस्को की जलापूर्ति शुरू होगी. इसके लिए 10 मई को बेल्डीह बस्ती सामुदायिक भवन में पानी के कनेक्शन के लिए फार्म का वितरण शुरू होगा. सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक, फिर अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक फॉर्म वितरित किया जायेगा. इसे लेकर संसदीय, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के निर्देश पर शुक्रवार को बिष्टुपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष सुररंजन राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से वार्ता की. वार्ता के दौरान बिष्टुपुर क्षेत्र में पानी कनेक्शन, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य समस्याओं के समाधान की चर्चा की गयी. कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहा कि 10 को फॉर्म वितरण तथा तथा 16 मई को फार्म जमा लिया जायेगा. वार्ता के दौरान रानीकुदर क्षेत्र में सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, बाजार क्षेत्र का सुंदरीकरण, मेडिकल बस्ती में धोबी मैदान की चहारदीवारी निर्माण इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई. वार्ता में बिष्टुपुर मंडल प्रतिनिधि राजेश नंद, महामंत्री राजकुमार साह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव, बेल्डीह ग्राम सभा के मुखिया वीरेन तीयु आदि उपस्थित थे.