चाईबासा व घाटशिला में इस खबर को ले सकते हैं
अजमेर ब्लास्ट में गवाही देकर लौटे डीटीओ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर अजमेर बम ब्लास्ट के मामले में जयपुर के एनआइए कोर्ट में गवाही देकर शहर लौट आये हैं. वे शनिवार को परिवहन विभाग की रांची में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. 11 अक्तूबर 2007 को अजमेर दरगाह में विस्फोट हुआ […]
अजमेर ब्लास्ट में गवाही देकर लौटे डीटीओ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर अजमेर बम ब्लास्ट के मामले में जयपुर के एनआइए कोर्ट में गवाही देकर शहर लौट आये हैं. वे शनिवार को परिवहन विभाग की रांची में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. 11 अक्तूबर 2007 को अजमेर दरगाह में विस्फोट हुआ था. एनआइए ने इस मामले में देवेंद्र गुप्ता और सुनील जोशी को अभियुक्त बनाया था. सुनील जोशी के पास से झारखंड के दुमका से जारी वोटर कार्ड बरामद किया गया था जिसकी जांच के सिलसिले में एनआइए की टीम दुमका आयी थी और दुमका के तत्कालीन उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर से संपर्क किया था. वोटर कार्ड के नंबर के आधार पर जांच कर श्री कुजूर ने उसके फरजी होने की रिपोर्ट दी थी जिसके आधार पर उन्हें इस मामले मंे गवाह बनाया गया था.बुधवार को श्री कुजूर की जयपुर स्थित एनआइए कोर्ट में गवाही हुई.श्री कुजूर ने गवाही में अपने पूर्व में दिये गये बयान का समर्थन किया.