बोड़ाम के लिए प्रशासनिक खबर
डीडीसी ने बोड़ाम के बीडीओ ऑफिस का जायजा लिया (फोटो दिलीप 1)जमशेदपुर. उप विकास आयुक्त विनोद कुमार और जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार ने शुक्रवार को बोड़ाम के नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जायजा लिया. डीडीसी ने बताया कि पुराने से नये भवन में बीडीओ सह सीओ कार्यालय के शिफ्टिंग के उद्देश्य से वह […]
डीडीसी ने बोड़ाम के बीडीओ ऑफिस का जायजा लिया (फोटो दिलीप 1)जमशेदपुर. उप विकास आयुक्त विनोद कुमार और जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार ने शुक्रवार को बोड़ाम के नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जायजा लिया. डीडीसी ने बताया कि पुराने से नये भवन में बीडीओ सह सीओ कार्यालय के शिफ्टिंग के उद्देश्य से वह भवन को देखने गये थे. उन्होंने बताया कि नये भवन का काम पूरा हो चुका है. बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति को जल्द नये भवन में शिफ्ट करने तथा संबंधित ठेकेदार गोपाल सिंह को भवन में जो भी कमी-खामी है, उसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया. डीडीसी और डीपीओ ने पूरे भवन का जायजा लिया. बोड़ाम दौरे के बाद डीडीसी और डीपीओ पटमदा प्रखंड कार्यालय गये. संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया और जानकारी ली. बैठक में पटमदा के बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, अंचलाधिकारी निवेदिता नियति, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता दीपक कुमार शर्मा, एनआरइपी के सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता घनश्याम सिंह, दिलीप कुमार झा, राजेश राउत समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.