विग इंग्लिश स्कूल में फन फियेस्टा में मस्ती (फोटो दूबे जी -फोटो नहीं दिख रहा)
समर कैंप का दूसरा दिन संवाददाता, जमशेदपुर विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर में शुक्रवार को समर कैंप का दूसरा दिन था. कैंप में चौथी से लेकर 12वीं तक के 700 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले कैंप में बच्चों को कार्ड मेकिंग, पेपर बैग मेकिंग, रूमाल पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, वॉल पेंटिंग, […]
समर कैंप का दूसरा दिन संवाददाता, जमशेदपुर विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर में शुक्रवार को समर कैंप का दूसरा दिन था. कैंप में चौथी से लेकर 12वीं तक के 700 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले कैंप में बच्चों को कार्ड मेकिंग, पेपर बैग मेकिंग, रूमाल पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, वॉल पेंटिंग, रक्षा धागा पेंटिंग वर्क, वेस्टर्न डांस समेत कई अन्य चीजें सिखायी जा रही हैं. कैंप में प्रिंसिपल जेके बनर्जी और जूनियर इंचार्ज ललिता सिंह समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं अहम भूमिका निभा रहे हैं. शनिवार को इसका समापन किया जायेगा.