Advertisement
फिर होगी चार बार पंचिंग
टाटा स्टील : अनौपचारिक मीटिंग में प्रबंधन ने दिये हैं संकेत जमशेदपुर : टाटा स्टील में फिर से चार बार पंचिंग सिस्टम लागू किया जायेगा. इस नये सिस्टम को लागू करने के लिए कंपनी की ओर से तैयारी कर ली गयी है. बताया जाता है कि इसको लेकर मैनेजमेंट की ओर से अनौपचारिक मीटिंग में […]
टाटा स्टील : अनौपचारिक मीटिंग में प्रबंधन ने दिये हैं संकेत
जमशेदपुर : टाटा स्टील में फिर से चार बार पंचिंग सिस्टम लागू किया जायेगा. इस नये सिस्टम को लागू करने के लिए कंपनी की ओर से तैयारी कर ली गयी है. बताया जाता है कि इसको लेकर मैनेजमेंट की ओर से अनौपचारिक मीटिंग में संकेत दिये जा चुके हैं.
प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है ताकि कंपनी में अनुशासन भी लागू रहे और कर्मचारियों की भी बेहतर मॉनिटरिंग हो सके. करीब डेढ़ साल पहले कंपनी की ओर से चार बार पंचिंग नियम लागू कर दिया गया था. तत्कालीन अध्यक्ष पीएन सिंह ने इसका विरोध किया था.
इस विरोध के बाद मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गयी थी. इसको देखते हुए पंचिंग की नयी व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. नये सिस्टम के जरिये इसको लागू किया जा रहा है. चार बार पंचिंग को लेकर एचआरएम विभाग की ओर से तैयारी की गयी है और सारी व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement