अजमेर ब्लास्ट में गवाही देकर लौटे डीटीओ
जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर अजमेर बम ब्लास्ट के मामले में जयपुर के एनआइए कोर्ट में गवाही देकर शहर लौट आये हैं. वे शनिवार को परिवहन विभाग की रांची में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. 11 अक्तूबर 2007 को अजमेर दरगाह में विस्फोट हुआ था. एनआइए ने इस मामले में देवेंद्र […]
जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर अजमेर बम ब्लास्ट के मामले में जयपुर के एनआइए कोर्ट में गवाही देकर शहर लौट आये हैं. वे शनिवार को परिवहन विभाग की रांची में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. 11 अक्तूबर 2007 को अजमेर दरगाह में विस्फोट हुआ था.
एनआइए ने इस मामले में देवेंद्र गुप्ता और सुनील जोशी को अभियुक्त बनाया था. सुनील जोशी के पास से झारखंड के दुमका से जारी वोटर कार्ड बरामद किया गया था जिसकी जांच के सिलसिले में एनआइए की टीम दुमका आयी थी और दुमका के तत्कालीन उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर से संपर्क किया था.
वोटर कार्ड के नंबर के आधार पर जांच कर श्री कुजूर ने उसके फरजी होने की रिपोर्ट दी थी जिसके आधार पर उन्हें इस मामले में गवाह बनाया गया था.बुधवार को श्री कुजूर की जयपुर स्थित एनआइए कोर्ट में गवाही हुई.श्री कुजूर ने गवाही में अपने पूर्व में दिये गये बयान का समर्थन किया.
सीएम से मिली समिति, मालिकाना हक देने की रखी मांग
जमशेदपुर : बिरसानगर सहित शहर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिरसा सेवा दल पंचायत समिति, संयुक्त बस्ती समिति, केंद्रीय नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.
कुंजल लकड़ा के नेतृत्व में मिलने गये समिति के सदस्यों ने 86 बस्तियों की तरह अन्य बस्तियों को मालिकाना हक दिये जाने की मांग रखी. प्रतिनिधिमंडल में चंद्रगुप्त सिंह, सोमा तिर्की, बलविंद्रर सिंह, गौतम घोष, मुन्ना भट्ट, योगेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित थे.