देसी कूलर का मॉडल तैयार करने वाली निशु जायेगी जापान (फोटो मनमोहन -3)

-सहयोग में आगे आये लोग, सौंपे दस हजार रुपये संवाददाता, जमशेदपुर पवन ऊर्जा से संचालित देसी कूलर का मॉडल तैयार करने कर ‘इंस्पायर अवार्ड’ जीतने वाली आदित्यपुर की छात्रा निशु कुमारी जापान जायेगी. निशु को सुकरा एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण के लिए जापान में आमंत्रित किया गया है. वह 16 से 23 मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 6:04 PM

-सहयोग में आगे आये लोग, सौंपे दस हजार रुपये संवाददाता, जमशेदपुर पवन ऊर्जा से संचालित देसी कूलर का मॉडल तैयार करने कर ‘इंस्पायर अवार्ड’ जीतने वाली आदित्यपुर की छात्रा निशु कुमारी जापान जायेगी. निशु को सुकरा एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण के लिए जापान में आमंत्रित किया गया है. वह 16 से 23 मई तक चलने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेगी. पूरे देश से 60 और झारखंड से अकेले निशु को चुना गया है. राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता में इस्टर्न जोन (ओडि़शा, बंगाल, बिहार व झारखंड) में निशु ने प्रथम स्थान हासिल किया था. गांधी घाट में आयोजित प्रेसवार्ता में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि निशु की मदद के लिए स्थानीय लोग आगे आये हैं. इस मौके पर निशु को दिल्ली जाने व आने के लिए रेल टिकट साथ ही उसके पिता अखिलेश प्रसाद के सात दिन दिल्ली में रहने के लिए दस हजार रुपये नकद सौंपा गया. मौके पर निशु के माता, पिता एवं भाई उपस्थित थे. पासपोर्ट, वीजा बनाने में पिता की नौकरी छूटीनिशु के पिता अखिलेश प्रसाद ने बताया कि पासपोर्ट, वीजा बनाने के दौरान उसकी कंपनी से नौकरी चली गयी. भूकंप, बाढ़ पर काम करना चाहती है निशु निशु ने कहा कि अब वह भूकंप, बाढ़ पर काम करना चाहती है. इन प्राकृतिक विपदाओं से जानमाल का नुकसान होता है. उसने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को देख कर ही उसे देहाती कूलर व पवन ऊर्जा पर काम करने की प्रेरणा मिली.

Next Article

Exit mobile version