आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन पखवारा दिवस मना
फोटो9 नोवा 3 – वजन पखवारा दिवस मनाती सेविकाएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीसमेकित बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से टटराहाटिंग स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन पखवारा दिवस मनाया गया. इस मौके पर केंद्र पर बच्चों का वजन लिया गया. देखभाल करने के बारे में भी बताया गया. माताओं को शिशु को स्वस्थ रखने संबंधित जानकारी दी गयी. […]
फोटो9 नोवा 3 – वजन पखवारा दिवस मनाती सेविकाएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीसमेकित बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से टटराहाटिंग स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन पखवारा दिवस मनाया गया. इस मौके पर केंद्र पर बच्चों का वजन लिया गया. देखभाल करने के बारे में भी बताया गया. माताओं को शिशु को स्वस्थ रखने संबंधित जानकारी दी गयी. कहा गया कि पोषाहार बच्चों को नियमित रूप से मिलना चाहिए. किसी बच्चे को कुपोषण पाये जाने पर जगन्नाथपुर अस्पताल में चिकित्सीय जांच की व्यवस्था है. इस मौके पर पर्यवेक्षिका नेहा भारती समेत कई लाभुक शामिल थे.