साइबर एटीएम क्राइम और बचाव पर कार्यशाला आयोजित
दूसरों को न दे एटीएम व खाता की जानकारी प्रतिनिधि, राजनगरविश्व सेवा परिषद की ओर से शनिवार को ‘साइबर एटीएम क्राइम और बचाव’ विषय पर प्रखंड क्षेत्र के सांजाड़ गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने कहा कि मोबाइल द्वारा अज्ञात व्यक्ति […]
दूसरों को न दे एटीएम व खाता की जानकारी प्रतिनिधि, राजनगरविश्व सेवा परिषद की ओर से शनिवार को ‘साइबर एटीएम क्राइम और बचाव’ विषय पर प्रखंड क्षेत्र के सांजाड़ गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने कहा कि मोबाइल द्वारा अज्ञात व्यक्ति खुद को बैंक मैनेजर कह कर आपके बैंक खाता नंबर, एटीएम नंबर व एटीएम पिन कोड की मांग करते है,तो सावधान हो जाइए. अन्यथा सभी जानकारी सही देने पर आपके खाते से दूसरे व्यक्ति द्वारा राशि की निकासी कर ली जायेगी. इससे आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं. मालूम हो कि इन दिनों क्षेत्र में भी कई तरह के एजेंट घूम रहे हैं. आप दूसरे व्यक्ति को भी अच्छी सलाह देकर इससे सावधान रहने के उपाय बताये. इस मौके पर विक्रम केरकेट्टा, विक्की महतो, कुशो महतो, काशीनाथ तांती, सपन बारीक, घनश्याम साहू, जयराम महतो, राजेंद्र टुडू, टुंपू मार्डी, चरण मुर्मू, विनोद साहू, राजेश अंसारी, बबलू महतो, दशरथ सरदार आदि उपस्थित थे.