भूमिज संप्रदाय के लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर ढोल नगाड़ों पर थिरकते राज्य सरकार के विरूद्ध जम कर नारेबाजी की

फोटोभूमिज समाज का विक्षोभ.प्रतिनिधि, रायरंगपुरआदिम सिंधु वासी भूमिज मुंडा नौ महल रुआंसी द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंका गया. साथ ही भारी संख्या में भूमिज संप्रदाय के लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर ढोल नगाड़ों पर थिरकते राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. विक्षोभ का प्रदर्शन करते हुए शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:05 PM

फोटोभूमिज समाज का विक्षोभ.प्रतिनिधि, रायरंगपुरआदिम सिंधु वासी भूमिज मुंडा नौ महल रुआंसी द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंका गया. साथ ही भारी संख्या में भूमिज संप्रदाय के लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर ढोल नगाड़ों पर थिरकते राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. विक्षोभ का प्रदर्शन करते हुए शहर की परिक्रमा की. इसके बाद उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष बीजद सरकार पर विक्षोभ प्रदर्शन कर उपजिलापाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया. इस आंदोलन में झारखंड, मयूरभंज तथा क्योंझर के लोगों ने योगदान दिया. भूमिज समाज के लोगों की मुख्य मांगों में शिक्षा के क्षेत्र में भूमिज भाषा का प्रचलन, स्कूलों में भूमिज शिक्षक की नियुक्ति, भूमिज संप्रदाय की लिपि ओल ओनोल को सरकारी मान्यता, भूमिज भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करना इत्यादि मांगें शामिल हैं. इस कार्यक्रम में क्योंझर के पूर्व सांसद माधव सरदार, सभापति गुलाब सिंह, ज्योत्सना सरदार,सुदर्शन भूमिज, रामचंद्र सरदार, प्र ाद मुंडा, सुजाता सिंह, परमेश्वर सामड़, लुस्कू सामड़ व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version